बनाहिल । जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाहिल के झलमला मार्ग पर संचालित उसना और अरवा राइस मिलों से निकलने वाली चिमनी की राखड़ ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। भाटापारा मोहल्ला और आस-पास के कई घरों में राखड़ इस कदर फैल रही है कि लोग घर के बाहर तो दूर, अंदर भी चैन से नहीं बैठ पा रहे हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि भोजन, कपड़े और बच्चों के खिलौने तक राखड़ से काले पड़ गए हैं।

ग्रामवासियों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से इस समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। कई बार आवेदन देने और शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दिनांक 24.06.2025 को कलेक्टर को लिखित में शिकायत भेजी गई, जिसकी जांच के लिए पटवारी द्वारा प्रतिवेदन भी तैयार किया गया, लेकिन राइस मिलों के चिमनी से निकलने वाले राखड़ में कोई कमी नहीं आई।
गांववालों का आरोप है कि जब से मिल संचालकों को सरपंच की शिकायत की जानकारी मिली है, तब से मिलों की गतिविधियां और तेज हो गई हैं। चिमनी से अब और भी अधिक मात्रा में राखड़ उड़कर सीधे मोहल्लों और घरों में घुस रही है। भाटापारा मोहल्ले में एक मिनट के लिए भी बाहर बैठना दूभर हो गया है। राखड़ सीधे शरीर और आंखों में गिर रही है, जिससे ग्रामीणों को त्वचा और आंखों की समस्या भी होने लगी है।
खप्पर वाले घरों में राखड़ भर गई है, कपड़े और भोजन काले पड़ गए
ग्रामीणों ने बताया कि चिमनी से निकलती राखड़ न केवल आंगन और छत को ढक लेती है, बल्कि खप्पर वाले घरों के अंदर तक घुस जाती है। छोटे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और कई ग्रामीण आंखों में जलन और चुभन की शिकायत कर चुके हैं।
राइस मिल संचालकों को मिल रहा है संरक्षण ?
गांव के सरपंच और जागरूक नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की लगातार अनदेखी यह संकेत देती है कि राइस मिल संचालकों को कहीं न कहीं से संरक्षण प्राप्त है। एक तरफ ग्रामीण परेशान हैं, दूसरी ओर राइस मिल मालिकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ और प्रशासन ने राइस मिलों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है