जिला बेमेतरा, थाना नवागढ पुलिस टीम की कार्यवाही

जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 540/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी,पेन जप्त
राजधानी से जनता तक टोपू चंद गोयल
*बेमेतरा, 05 जुलाई 2025 :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
*इसी कडी में दिनांक 04.07.2025 को* थाना नवागढ स्टाफ को जरिये मुखबिर से सुचना मिला की प्रकाश चंद जैन नामक व्यक्ति अपने घर के सामने बीचपारा नवागढ में लोगो को विभिन्न नंबरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है कि सुचना पर थाना नवागढ स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान एक आरोपी को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना नवागढ में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी प्रकाश चंद जैन पिता अमोलक चंद जैन उम्र 65 वर्ष, निवासी बीचपारा नवागढ,थाना नवागढ जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ जुआ(प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई हैं। आरोपी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 540/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी,पेन जप्त किया गया है।
*उक्त कार्यवाही में* थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद, प्रधान आरक्षक अजय बंजारे,आरक्षक राज आडिल, राजेन्द्र साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है