जनता के हित में संगठित पत्रकारिता की जरूरत : टीएस कंवर

पामगढ़। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की संभाग स्तरीय बैठक शनिवार को बिलासपुर विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक टीएस कंवर और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे उपस्थित रहे। बैठक में संभाग के सभी जिलों से संगठन के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।जांजगीर-चांपा जिले से जिलाध्यक्ष शनि सूर्यवंशी के नेतृत्व में पत्रकारों ने भागीदारी की। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक टीएस कंवर ने कहा कि “हमारा पहला कर्तव्य जनता के हित में काम करना और उनकी आवाज़ को बुलंद करना है।” उन्होंने संगठन को और मजबूत बनाने की अपील करते हुए कहा कि जितना अधिक संगठन का विस्तार होगा, उतना ही यह परिवार सशक्त होगा।प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने भी बैठक को संबोधित किया और संगठनात्मक मुद्दों पर विचार रखे। बैठक में नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे, महासचिव नवीन जांगड़े को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष वेद भूषण स्नेही, मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. संजय निराला, जिला महासचिव पंकज कुर्रे, सन्नी लहरे, सूरज भारती, भरत चौहान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थि रहे।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!