राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने पंडरिया में नालंदा परिसर एवं ऑडिटोरियम, नवीन पालिका भवन एवं व्यावसायिक भवन निर्माण, बिसेसरा नाला से हरिनाला तक सड़क चौड़ीकरण, कुण्डा में नवीन महाविद्यालय भवन एवं कुण्डा अस्पताल का विस्तार, रणवीरपुर को नवीन उपतहसील और बिरेन्द्र नगर में नवीन महाविद्यालय स्थापना की दी सौगात, 72 करोड़ 73 लाख अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
छः जुलाई को पीएम स्वामी आत्मानन्द शासकीय विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने पंडरिया विधानसभा के महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा संचालित 5 निःशुल्क बसों का वर्चुअल लोकार्पण किया और 72 करोड़ 73 लाख 69 हजार रुपए के अधोसंरचना निर्माण एवं विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय एवं कबीरधाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। ख़राब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर उड़ान न भरने की वजह से कार्यक्रम को परिवर्तित कर वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इतने ख़राब मौसम के बावजूद आयोजन स्थल में 15000 से अधिक लोगों का आगमन हुआ और सभा स्थल पूरी तरह से भर गया। बारिश होने के बावजूद क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया और लगातार उनका आगमन एवं कार्यक्रम में उपस्थिति जारी रही।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी द्वारा जनता के लिए किए जा रहे जनसेवा के कार्यों एवं प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा की विधायक भावना बोहरा द्वारा जनता की आकाँक्षाओं को पूरा करते हुए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहें हैं। एक जागरूक विधायक और समाज सेविका के रूप में वे अपने सभी दायित्वों का पूरे समर्पण भावना से निर्वहन कर रहीं हैं। आज उनके द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए 5 निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत करके एक मिसाल पेश की है कि एक जनप्रतिनिधि क्या कर सकता है। वे कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं जो सामाजिक परिवर्तन से लेकर अपने क्षेत्र के विकास एवं जनता की सेवा में निःस्वार्थ कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में हमारी सरकार मोदी की गारंटी में किये गए अपने वादों को प्रतिबद्धता से पूरा कर रही है। महतारी वंदन योजना, किसानों को दो वर्ष का बकाया धान बोनस, 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, तेंदुपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा को बढ़ाकर 5500 रुपए की गई और चरण पादुका योजना पुनः शुरू की गई, भूमिहीन किसानों को आर्थिक सहयता जैसे अभूतपूर्व कार्यों से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है और जनता के जीवन में खुशहाली आ रही है। नक्सलवाद के समाप्ति के लिए माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में लगातार लाल आतंक पर प्रहार हो रहा है, नक्सली सरेंडर कर रहें हैं और पीएम जनमन योजना व नियद नेल्लानार योजना से आदिवासी क्षेत्रों का समुचित विकास सुनिश्चित हो रहा है। आज पंडरिया विधानसभा की जनता को भी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात डबल इनजन भाजपा सरकार में मिली है। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है जिसके लिए मैं यहां उपस्थित आप सभी का अभिनंदन करता हूँ क्योंकि यह सभी कार्य आपके आशीर्वाद और जनविश्वास से हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ.रमन सिंह ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भावना बोहरा द्वारा आज महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए जो कार्य किया है वह पंडरिया विधानसभा के लिए इतिहास रचने वाला है। भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए कड़ी मेहनत, तपस्या और समर्पण भाव से कार्य कर रही हैं।आज उनके द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत पूरे छत्तीसगढ़ में एक अनूठा कार्य है। विधानसभा में भी जनता की आवाज बनकर वो मुखरता से क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और जनता के मुद्दों को विधानसभा पटल पर रखती हैं उनके इसी कार्यशैली और विधानसभा की कार्यवाही में सक्रीय सहभागिता के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया। मैं पंडरिया विधानसभा की जनता का भी अभिनंदन करता हूँ कि उन्होंने कांग्रेस के कुशासन को समाप्त कर प्रदेश में भाजपा का सुशासन स्थापित किया। आज छत्तीसगढ़ में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन, विकास कार्यों से हर गाँव तक योजनाओं का लाभ धरातल पर दिखाई दे रहा है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। दूर-दराज गाँव में रहने वाली बेटियों को आवागमन की सुविधा मिलने से अब वह महाविद्यालय में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगी साथ ही उनके परिजन भी चिंतामुक्त होंगे। राजनांदगांव सांसद संतोष जी ने कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा किया गया यह प्रयास बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण पहल है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपने हुनर व कौशल से हम सभी का मान-सम्मान बढ़ा रहीं हैं ऐसे में उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आवागमन की बेहतर सुविधा उन्हें अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। इस अवसर पर कवर्धा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी ने आभार भाषण देते हुए माननीय मुख्यमंत्री ,विधानसभा अध्यक्ष , सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह पल मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। पंडरिया विधानसभा की मेरी बहनें अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिए जो भी संभव प्रयास होगा उसे करने के लिए मैं हमेशा प्रयास करती रहूंगी। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य,सशक्तिकरण और विकास इन चार आधार स्तंभों और आप सभी की आकाँक्षाओं के अनुरूप पंडरिया विधानसभा को समृद्धशाली और विकासशील से विकसित पंडरिया की ओर अग्रसर करने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसमें बेटियों की शिक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके पूर्व हमने महाविद्यालय से घर आने-जाने में हमारी बहनों को हो रही असुविधा को देखते हुए 3 निःशुल्क बसों का संचालन शुरू किया और आज हमने अपने संकल्प को पूरा करते हुए 5 अतिरिक्त निःशुल्क बसों का संचालन शुरू करने जा रहे हैं जिसका माननीय मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक् ने आज वर्चुअल लोकार्पण किया है। यह बस उन सभी बहनों के लिए केवल एक आवागमन की सुविधा नहीं बल्कि यह उनके सपनों, उनके सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ने में एक सारथी की भूमिका निभाएगा। हमारा लक्ष्य है कि 1000 छात्राओं को हमारे इस प्रयास का लाभ मिले और वे उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने सपनों को पूरा करें। इतनी बारिश में भी आप सभी का इतनी बड़ी संख्या में आगमन से बहुत ही प्रसन्नता हुई अप सभी की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि इस बस सेवा के संचालन से पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया,सहसपुर लोहरा एवं कवर्धा महाविद्यालय में अध्ययनरत पंडरिया विधानसभा की छात्राओं को घर से महाविद्यालय एवं महाविद्यालय से घर आने-जाने के लिए सुरक्षित आवागमन की सुविधा होगी साथ ही ऐसी बहुत सी बेटियां जो आवागमन की कमी होने की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ हैं उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, इसके साथ ही उन सभी परिजनों एवं अभिभावकों को भी अपनी बेटियों की शिक्षा एवं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतामुक्त करेगी। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एवं नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए उनकी प्रतिबद्धता से प्रेरणा लेकर हमने यह प्रयास किया है। आज यहां बहुत से बहनें और महिलाओं को सम्मानित किया गया मैं उन सभी को बधाई देती हूँ कि उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते हुए बहुत सी महिलाओं को प्रेरित किया। पंडरिया विधानसभा के विकास में उनकी सक्रीय सहभागिता के ल्लिये भी मैं उनका अभिनंदन करती हूँ।
भावना बोहरा ने कहा कि आज पंडरिया विधानसभा के विकास को गति देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 72 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। मूलभूत सुविधाओं से लेकर, अधोसंरचना निर्माण, सिंचाई परियोजनाएं, विद्युत सेवाओं से लेकर जनसुविधाओं के विस्तार हेतु यह विकास कार्य पंडरिया विधानसभा को विकास के नए शिखर पर ले जायेगी। आज डबल इंजन भाजपा सरकार में हमारे पंडरिया विधानसभा के लिए पीएम जनमन योजना,अधोसंरचना मद, विधायक निधि, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, शिक्षा विभाग, मनरेगा एवं सिंचाई परियोजनाओं जैसे विभिन्न विभाग अंतर्गत 600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है और कई कार्य प्रगति पर हैं। पंडरिया नगर में हो रहे विकास कार्यों से आप सभी भलीभांति अवगत हैं। नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला पुल निर्माण और आज बनकर तैयार है और पंडरिया बाईपास भी अपना आकर ले रहा है। यह सभी विकास कार्य आप सभी के सुझाव, सहयोग एवं मार्गदर्शन से हो रहें हैं। एक समय था जब कांग्रेस की सरकार ने पंडरिया विधानसभा को अनदेखा किया। विकास कार्यों के नाम पर यहां जमकर भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी के समय किये गए।केवल कागजों पर ही विकास दिखाई देता था। पर आज पंडरिया विधानसभा में विकास कार्य तेजी से हो रहें हैं।
हमने पंडरिया विधानसभा को समृद्ध बनाने के लिए प्रयास करते हुए जनता को आपातकालीन समय में त्वरित सेवा उपलब्ध कारने के उद्देश्य से पंडरिया विधानसभा में कुल 8 निःशुल्क एम्बुलेंस का संचालन कर रहें हैं। आज इन एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से लगभग 25 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है, निःशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब के माध्यम से लगभग 20 हजार लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया है। जनता की सुविधा के लिए हमने विधानसभा के 7 प्रमुख स्थानों में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना की। आज लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग सेंटर में 200 से अधिक युवाओं को IIT-JEE,NEET एवं CGPSC की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। मैं आज यहां उपस्थित आप सभी को आश्वस्त करती हूँ कि पंडरिया के विकास, जनसेवा के कार्यों और भावना दीदी की गारंटी में अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
भावना बोहरा ने कहा कि भावना दीदी की गारंटी एवं अटल संकल्प पत्र और हमर संकल्प पत्र में हमने जो अधोसंरचना विकास, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहयता,पीएम आवास योजना का विस्तार और अन्य जनकल्याण तथा विकास कार्यों को विस्तार देकर पंडरिया विधानसभा को विकास के शिखर पर ले जाने का संकल्प किया है उसे अक्षरशः पूरा करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि पंडरिया विधानसभा को आने वाले समय में समृद्ध व एक विकसित विधानसभा के रूप में विकसित करेंगे जहाँ जनता की आकाँक्षाओं के अनुरूप सुविधाओं का विस्तार करेंगे। जनता ने भाजपा पर जो विश्वास प्रकट किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर अपना भरोसा जताया उसे माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने निभाया है। जनहित की योजनाओं को धरातल पर लाकर जनता को सीधे उसका लाभ दिलाया है। कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार को मिटाने का काम भाजपा के सुशासन में हुआ है और आज पंडरिया विधानसभा विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
72 करोड़ से अधिक के विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण
पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों, परियोजनाओं एवं अधोसंरचना निर्माण हेतु इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं डॉ.रमन सिंह ने 72 करोड़ 70 लाख 32 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें बिजली आपूर्ति, सिंचाई, पुल-पुलिया,सड़क निर्माण जैसे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात पंडरिया विधानसभा को मिली।
पंडरिया विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने की घोषणा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए पंडरिया विधानसभा को नए विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणा की। मुख्यमंत्री जी ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी के मांग पर पंडरिया में नालंदा परिसर एवं 250 सीट वाले ऑडिटोरियम की स्थापना, पंडरिया में नगर पालिका के नवीन भवन एवं व्यावसायिक परिसर निर्माण, बिसेसरा नाला से हरिनाला तक 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के 2 किलोमीटर सड़क का फोरलेन चौड़ीकरण, कुण्डा में नवीन महाविद्यालय भवन एवं कुण्डा अस्पताल का विस्तार, रणवीरपुर को नवीन उपतहसील बनाने की स्वीकृति, बिरेन्द्र नगर में आगामी शैक्षणिक सत्र से नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जी द्वारा पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों को स्वीकृति मिलने से जनता में उत्साह एवं हर्ष है और सभी ने मुख्यमंत्री और पंडरिया विधायक का इस सौगात के लिए आभार व्यक्त किया।
महतारी सम्मान अलंकरण से नारी शक्तियों की किया गया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजित महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय , पंडरिया विधायक भावना बोहरा एवं जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बैगा आदिवासी महिलाओं एवं प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं, महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों, टॉपर छात्राओं, खिलाड़ी छात्राओं, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के विशेष आमंत्रण पर उनसे भेंट करने वाली ग्राम कांदावानी और लेदरा की बैगा आदिवासी समाज की जगतीन बाई, तितरी बाई, और बलि बाई को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक सियराम कौशिक, पूर्व विधायक अशोक साहू, नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सभी पार्षद, जनपद सदस्य, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है