सक्ति ज़िले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फगुरम पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर चौकी फगुरम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 06.07.2025 को प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरतुंगा निवासी जीवन लाल लहरे अपने घर के आंगन में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने हेतु रखे हुए है सूचना की पुष्टि के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी डभरा, थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देश अनुसार टीम गठित की गई टीम ने ग्राम बरतुंगा में दबिश देकर जीवन लाल लहरे के घर से 10 लीटर क्षमता वाली बाल्टी में भरे 9 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹900) बरामद की, आरोपी के पास शराब रखने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 220/2025 दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी स.उ.नि. संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार, आरक्षक सुभाष राज, साहेब लाल उरांव, अविनाश देवांगन एवं अनिल रात्रे की अहम भूमिका रही।

