जांजगीर: टी सेल स्पोकन इंग्लिश एंड कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान ने अपने 12 वर्षों के शानदार सफर में छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अंग्रेजी और कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है शिवरीनारायण से प्रारंभ होकर यह संस्थान आज जांजगीर में भी छात्रों के भविष्य को संवार रहा है संस्थान के निदेशक श्री त्रिभुवन बरेट ने बताया कि अंग्रेजी भाषा की समझ और कंप्यूटर ज्ञान आज के समय की प्रमुख आवश्यकता है,

जिसे ध्यान में रखते हुए संस्थान जांजगीर कचहरी चौक स्थित राजवीर प्लाज़ा के फर्स्ट फ्लोर पर अपनी सेवाएं दे रहा है यहां मात्र 3 महीने की कोर्स अवधि में छात्र fluent English बोलना सीख सकते हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर में इंटरनेट, HTML, Java, Python जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज भी करवाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि संस्थान गरीब बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा भी प्रदान करता है, अब तक यहां से सैकड़ों छात्र लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें से कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं और कुछ छात्र विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, जांजगीर के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए यह संस्थान एक सुनहरा अवसर बनकर उभरा है।
