अडानी पॉवर प्लांट बहेसर के रेलवे पुल में वर्षा के पानी भरने से राहगीर व स्कूली बच्चे हो रहे हैं, परेशान

अडानी पॉवर प्लांट प्रबंधक का इसमें घोर लापरवाही नजर आ रहा हैं,

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- अडानी पॉवर प्लांट से जाने वाले रेलवे पुल ग्राम बहेसर में बना हुआ है जिसमें उसी मार्ग से राहगीरों के लिए एक साधन हैं,क्योंकि वहीं मार्ग से तिल्दा व खरोरा जाते हैं, बात तो यहां की उसी मार्ग के सहारे से कई संख्या में बच्चें उसी मार्ग से पुल को पार कर अपने स्कूल जाते हैं,और पुल के बगल में ईंटों से घेराव किया गया है और उसी जगह गढ्ढे हैं जिसमें वर्ष का जल वहीं रुक जाते हैं और वेस्टेज मटेरियल के जमा होने से पुल के फ्लोरिंग में बने निकासी होल पूरी तरह बंद हो गए है। मिट्टी में पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसके कारण पानी निकासी के होल पाइपों के बंद होने से वर्षा का जल पुल के उपर भर जाता है। इससे राहगीरों व स्कूल में जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हाल ही में अभी उसी मार्ग में दुर्घटना हुआ है, ऐसे में जब पुल के ऊपर में वर्षा के जल रहेंगे तो दुर्घटना का होना निश्चय ही संभावना है,इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि वर्षा का जल कैसे पुल में भरा होता हैं,और इसमें अडानी पॉवर प्लांट प्रबंधक का घोर लापरवाही नजर आ रहे है, और रात में तो समझा पाना मुश्किल होता है कि जी जगह में वर्षा का पानी रुका हुआ है उसी जगह में गढ्ढे भी है राहगीर अक्सर अगर वहां मार्ग से ट्रक आये तो वहां पास रुक कर ही ट्रक के निकलने के बाद दूसरा अपने गाड़ी को निकल पाते हैं, जिस के कारण राहगीर परेशान रहते हैं,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई महीने से रुक रुक के शुरू हुई बारिश से अनेक बार को ऐसा मंजर देखने को आया कि पुल के उपर पानी देख कर राहगीर रुक जाते हैं, स्थानीय लोग पुल के पर से निकलने के बाद ही बाहरी लोग अपना वाहन निकाल पाते है। वर्षा शुरू होने से बंद होने तक पुल का पूरा फ्लोर पूरी तरह जलमग्न रहता है,इसमें अडानी पॉवर प्लान्ट व ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति बना हुआ है,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!