राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेंकी के निवासी सुकालू पटेल का शव आज रेंकी पुल के पास नदी किनारे मिला। जानकारी के अनुसार, सुकालू पटेल 6 जुलाई 2025 को अपने खेत में काम करने के लिए पाली गए थे, जहां तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गए थे। घटना के समय नदी का जलस्तर बहुत बढ़ा हुआ था।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, सुकालू पटेल के लापता होने के बाद से रेस्क्यू टीम ने लगातार उनकी तलाश जारी रखी थी। आज जैसे ही नदी के जलस्तर में कमी आई, सुकालू पटेल का शव घटना स्थल से लगभग 150 मीटर दूर नदी के किनारे औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com