राजधानी से जनता तक /संवाददाता -चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – सोमवार 07 जुलाई को देवभोग मुख्यालय में दैनिक भास्कर और पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सेवा रत्न कार्यक्रम आयोजित कि गई थी। उक्त कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में दो पहिया, चार पहिया व ज्यादा टन वाली वाहनों को सड़क में यातायात के दौरान नियमों व शर्तों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, वाहन एसोसिएशन,व्यवसायिक संगठनों, पुलिस कर्मियों व पत्रकारों की संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी को सादर आमंत्रित किया गया था।
पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सड़क, यातायात,व अनेक गलतियों से जान जोखिम में डाला जाता है, उस संबंध में विधायक ने बहुत ही सुन्दर ढंग से लोगों को समझाया और कहा कि वाहन चलाते समय सावधानियां बरतनी चाहिए। वाहन ड्राइविंग के हर पहलू को बारीकी से अवलोकन किया गया।
जिला पंचायत सदस्य देशबन्धु नायक ने भी अपने विचारों को साझा किया कि लोग वाहन में सफर तय करने के लिए विचार करते हैं, लोग नशें से विलुप्त हो कर वाहन ड्राइविंग करते हैं। वाहन चालक नशें के हालात में वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाते है और आपस में टक्करा जातें हैं। वाहन को चलाते समय ध्यान रखकर बड़ी सावधानी पूर्वक चलानी चाहिए। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तो उन पर रखा जाए ताकि हमारे शरीर अंगों को कहीं भी चोटिल न हो सकें। इसी लिए हमें यातायात के नियमों का पालन के दौरान हेलमेट पहनना चाहिए, नशा पान से दूर रहना व सही दिशा में ड्राइविंग करना इन मुख्य तथ्यों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जनपद सदस्य देवेन्द्र कुमार ठाकुर ने भी आज की कार्यक्रम की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं भी अपने क्षेत्र में वाहन यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का फैसला लिया है। दैनिक भास्कर यातायात सेवा रत्न कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों को सहृदय से धन्यवाद देता हुए सभी लोगों को अपने क्षेत्र में यातायात के नियमों, शर्तों से वाहन चलाने के लिए सभी लोगों को सतर्क किया गया।देवभोग पुलिस प्रशासन की ओर से फेजूल होदा शाह थाना प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित यातायात जागरूकता अभियान को नगर,व ग्रामीण क्षेत्रों में रोमांचक ढंग से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अभी फिलहाल कुछ महीनों से लगातार यातायात जागरूकता रैली निकाली गई थी जिसमें देवभोग क्षेत्र के स्कूलों, कालेजों के छात्र-छात्राओं के सहयोग लेकर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई थी।
दैनिक भास्कर यातायात सेवा रत्न कार्यक्रम में देवभोग पुलिस नगर पंचायत के चौंक चौराहों पर तैनात जवान सुरक्षा कर्मियों को दैनिक भास्कर परिवार की सौजन्य से आत्मानंद स्कूल में पढ़ रही है उन स्कूली छात्रों के हाथों से छाता,पेन व डायरी गिफ्ट को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को यातायात नियमों का परिपालन में सड़क सुरक्षा से जुड़े मुख्य तथ्यों को लेकर सभी ने शपथग्रहण लिया । आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डमरूधर पुजारी पूर्व विधायक बिन्द्रानवागढ़, देशबन्धु नायक जिला पंचायत सदस्य, सुधीर अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार ठाकुर जनपद सदस्य, सुशील कुमार यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष, अनिल बेहेरा बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता, भगवानों बेहेरा मण्डल अध्यक्ष, जगमोहन पटेल देवभोग मण्डल अध्यक्ष, पदुलोचन मरकाम बीजेपी नेता, प्रमोद कुमार यादव बीजेपी कार्यकर्ता,आशीष पाण्डेय बीजेपी कार्यकर्ता, वेणु डोंगरे बीजेपी कार्यकर्ता, अनुतोष अवस्थी पार्षद, कमलेश अवस्थी पार्षद, पत्रकार संघ व ड्राइवर संघ व अन्य सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है