नुआपड़ा जिला के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण डोंगर में नक्सलियों द्वारा संचालित कैम्प को पुलिस बलों ने किया ध्वस्त 

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता तक 

गरियाबंद – आज 08 जुलाई, दिन मंगलवार को प्रातः काल नुआपड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण डोंगर में नक्सलियों द्वारा संचालित एक कैम्प को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।यह कारनामा गरियाबंद जिले के इंदिरा गांव थाने से महज़ कुछ किलोमीटर दूरी पर बताई जा रही है। उड़ीसा सीमा पर एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। उड़ीसा पुलिस की डीवीएफ को नारायण डोंगर के जंगलों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी, इसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कि।

कार्रवाई के दौरान नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया एक अस्थायी कैम्प मिला, जहां से दो टिफिन बंब नुआपड़ा जिले के एसपी जीआर राघवेन्द्र के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक आपरेशन संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने सुझबुझ से काम लेते हुए नक्सलियों की साज़िश को नाकाम कर दिया।

इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों की ड्यूटी बड़ी दी गई है।साथ ही पुलिस अब आस-पास के क्षेत्रों में भी गश्त और सर्चिंग तेज कर दी गई है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!