राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी में बह जाने से एक मासूम बालक की मृत्यु हो गई, घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है,नेहरू नगर निवासी दीपेश साह (उम्र 8 वर्ष) मंगलवार को अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने के बहाने घर से निकला था। दोनों बच्चे नेहरू नगर श्मशान घाट के समीप पानी में नहा रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान दीपेश का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया।

इसी बीच घाट पर मछली पकड़ रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी। जब उन्होंने देखा कि वह जाल में फंसा है, तो बिना देर किए उसे बाहर निकाला और डायल 112 को सूचना दी। चालक खुशवंत राठिया समेत आरक्षक 151 सुरेन्द्र पाल कंवर मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान दीपेश को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com