गौरेला पेंड्रा मरवाही। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायत धरहर में बुधवार को वृक्षारोपण किया गया। इस विशेष अवसर पर ग्राम पंचायत भवन परिसर, आंगनबाड़ी केंद्र, और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घरों के सामने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

सबसे खास बात यह रही कि प्रत्येक पौधा किसी न किसी ने अपनी मां के सम्मान में लगाया। इस अभियान में ग्रामीणों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर भाग लिया और यह संकल्प लिया कि वें इन पौधों की देखरेख करेंगे जैसे एक संतान अपनी मां की सेवा करती है। इस अभियान में पंचायत जनप्रतिनिधियों,आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com