बहेसर के नकटी तालाब में एक अज्ञात युवक ने लगाया फांसी..?

तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना कर जांच में जुटी हुई हैं,

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बहेसर के नकटी तालाब के पार में इमली का पेड़ हैं, जिसमें एक अज्ञात युवक ने दोपहर करीबना 1,30 बजे के आसपास फांसी लगया हुआ था,युवक ने अपने लाल गमछे से पेड़ में फंसी लटकाया हुआ था,और उसी मार्ग से औद्योगिक क्षेत्र हैं जिसमें लोगों का आवागमन लगा रहता हैं,और जिसमें औद्योगिक क्षेत्र में भी सनसनी मचा हुआ है, बहेसर के ग्रामीणों से पूछने से बताया कि ये तो हमारे ग्राम का युवक नहीं है, लेकिन यहाँ युवक अज्ञता हैं,जिसके चलते कंपनियो में भी सनसनी फैली हुई हैं, अभी तक से युवक की पुष्टि नहीं किया गया है,और तिल्दा नेवरा पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंची,और शव को नीचे उतार कर जांच किया जा रहा था, जिसमें अज्ञता युवक के कपड़े में ऐसे तो कोई पहचान पत्र नहीं मिला है,प्रथमिक जांच में युवक का करीबना उम्र लगभग 24 से 30 के बीच बताई जा रही थी, तिल्दा नेवरा पुलिस ने जानत से अपील किया है कि इस युवक का पहचान व कोई जानकारी प्राप्त मिलता है तो तिल्दा नेवरा थाना में सूचना दे, अज्ञता युवक का तिल्दा नेवरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना कर जांच में जुटी हुई हैं,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!