मस्तूरी:- मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंड्री स्थित संदीपनी एकेडमी का कई वर्षो से संचालन किया जा रहा है एकेडमी के बीच से हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं। हाईटेंशन लाइन के नीचे उनका बस रुकता है औऱ उसी के नीचे बच्चो का प्लेग्राउंड भी है कॉलेज में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी जीवन सेफ करने हेतू अपनी पढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी साथ इसी सांदीपनी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसी एकेडमी से हाई टेंशन लाइन गुजरी है। जो किसी बड़ी हादसे को निमंत्रण दे रही है। इन हाईटेंशन लाइनों की कहीं भी गार्डिंग नहीं होने से बड़े हादसों को ज्यादा न्यौता दे रही हैं।

विद्युत सुरक्षा विभाग ने बताया खतरा
विद्युत सुरक्षा विभाग इसे सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बताया जाता है। हाईटेंशन लाइनों के पास कॉलेज स्कूल संचालित होने से ऊर्जा निगम समेत विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है।
विभागों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
जिन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, उसमें भी अधिकतर निजी हैं। ऐसे स्कूलों के संचालन की अनुमति देना विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। कारपोरेशन द्वारा इन्हें नोटिस जारी किया है या नहीं यह संदेह के घेरे में है कुछ गार्जियन मांग कर रहे हैं कि ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी करे। ऐसी जगहों पर हाईटेंशन लाइनों की गार्डिंग भी की जानी चाहिए। जो होती ही नहीं हाईटेंशन लाइनों के नीचे स्कूलों या एकेडमी कॉलेज का संचालित होना बहुत ही खतरनाक है। विभाग ऐसे स्कूल को नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही करें।
नगर शिक्षा अधिकारी आईएम बलोदी
नगर शिक्षा अधिकारी आईएम बलोदी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की रिपोर्ट पर विभाग स्कूलों को मान्यता देता है। अगर स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है तो स्कूल को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। हाईटेंशन लाइन बनने से पहले पूरा रूट सर्वे होता है। कई प्रतिष्ठान खतरे को नजरअंदाज कर खुद हाईटेंशन के नीचे प्रतिष्ठान बना देते है। कुछ इसी तरह का संदीपनी एकेडमी है। जो मस्तूरी मुख्यालय के नजदीक में स्थित है।
क्या होती है गार्डिंग
हाईटेंशन लाइनों के नीचे गार्डिंग एक तरह का विद्युत तारों का जाल होता है। उस जगह पर अगर हाईटेंशन टूटती है तो वह गार्डिंग के ऊपर ही गिरेगी। गार्डिंग में अर्थिंग होने की वजह से लाइन ट्रिप होते ही संबंधित बिजली घर से विद्युत आपूर्ति बंद हो जाएग।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद सोनवानी
अगर स्कूल के ऊपर या पास से हाईटेंशन लाइन जा रही है तो यह बहुत ही खतरनाक है टावर के पास सुरक्षा कवर होनी चाहिए जिससे संभावित दुर्घटना टाला जा सके मै स्वयं जाकर निरीक्षण कर उच्च अधिकारी को अवगत कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
संदीपनी एकेडमी के उच्च अधिकारी नही उठाते फोन
संदीपनी एकेडमी के उच्च अधिकारी महेंद्र चौबे को वर्जन के लिए कई बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किए तथा उनके द्वारा कभी भी फोन रिसीव नहीं किया जाता।
