राजधानी से जनता तक|कोरबा| प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के अवसर पर कनकेश्वर धाम कनकी में मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह मेला श्रावण मास के शुरुआत से प्रारंभ होकर एक माह तक चलता है। बता दें कि श्रावण मास में कनकेश्वर धाम कनकी में प्रति वर्ष श्रावण मास में शिवभक्त लाखों की संख्या में महादेव के दर्शन करने पहुंचते है।

बड़ी *संख्या में पहुंचते है कांवड़िए*
कनकी में महादेव पर जल अर्पित करने बड़ी संख्या में कांवड़िए जल भरकर महादेव के दर्शन करने पदयात्रा करते है जिसमें जिले समेत आसपास के जिलों एवं राज्यों से भी लोग पहुंचते है। समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में श्रदालुओं का आना जाना लगा रहता है श्रावण मास के अवसर पर कनकी में मेले का आयोजन किया जाता रहा है, उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कनकेश्वर धाम आने की अपील की है।श्रावण मास के प्रमुख सोमवार
प्रथम सोमवार – 14/07/2025 द्वितीय सोमवार – 21/07/2025 तृतीय सोमवार – 28/07/2025 चतुर्थ सोमवार – 04/08/2025

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है