नलकूप सोखता गढ़ा में बदबू गंदगी जलभराव से मच्छरों का वास मोहल्ले वासी परेशान 

चरण सिंह क्षेत्रपाल/ राजधानी से जनता तक

 

देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झाखरपारा की एक खबर है, जहां नलकूप में सोखता गड्ढा बनाया गया है, अब तक गढ्ढे को ईंट से जुड़ाई कर टंकी का निर्माण नहीं किया गया है। नलकूप का सोखता गड्ढा तो बनाया गया है, लेकिन इट से जोड़ाई का काम शुरू नहीं किया गया है, और न ही ऊपर में सोखता गड्ढा का ढ़क्कन ढका हुआ हुआ है। इसी कारण नलकूप में गंदगी जलजमाव होने से सड़न कीचड़ पानी बदबू आती है। इस तरह की दयनीय स्थिति को देखते हुए स्थानीय मोहल्ले वासियों ने बताया कि अभी बरसता का महिना है और नलकूप के पास सोखता गड्ढा बनाया गया है तो उसमें जल्द से जलभर जा रहा है। इस जलभराव से मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। जिससे डेंगू, चिकन गुनिया, मादा एनीफिलिन मच्छर जैसी अनेक प्रकार कि मच्छरों के काटने से मोहल्ले वासियों को बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

 

अभी भी मोहल्ले के कई छोटे छोटे बाल बच्चे को और बुजुर्गो को मौसमी बुखार की समस्यायों से पीड़ित हैं।

उक्त ग्रामीणों का कहना है कि नलकूप के पास सोखता गड्ढा तो बनाया गया है ।लेकिन जल्द से जल्द टंकी निर्माण कर ऊपर में ढ़क्कन लगाई जाए।

 

ताकि बरसता के मौसम में जलभराव से मच्छरों का वास न हो, और उसी दौरान मोहल्ले वासियों को इनकी शिकार से रोगग्रसित न हो जाए।

जिससे आर्थिक, शारीरिक को क्षति न पहुंचे।

 

उन्होंने और भी यह बताया है ,कि यह नलकूप को बनाए कई साल हो चुके है, पुरानी नलकूप होने की वजह से यह धीरे-धीरे जमीन के नीचे दबती जा रहा है। जिसके कारण मोहल्ले की महिलाएं ठीक ढंग से पूरी मटकीभर जल भरकर नहीं ला पा रही है।नलकूप की स्थितियां बहुत ही खराब है, इसीलिए इसमें दो पाइप की और जरूरत पड़ रहा है।इन सारी समस्याओं को शासन-प्रशासन संज्ञान में लेते हुए तत्काल समस्या का समाधान किया जाए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!