चरण सिंह क्षेत्रपाल/ राजधानी से जनता तक

देवभोग -गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग से सत्र 2024- 25 में सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के द्वारा आयोजित ‘मेधावी छात्र परीक्षा ‘ जिसमें पूरे राज्य भर से प्रत्येक विद्यालय से एक न एक विद्यार्थी अच्छी परीक्षा परिणाम के एवज में प्रथम तीन स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थी परीक्षा देते हैं । इस वर्ष 2024-25 में प्रांत से कुल 2442 विद्यार्थीयों ने परीक्षा में बैठे थे ।जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग विद्यालय के छात्र लिंगराज साहू पिता केदारनाथ साहू ग्राम निष्ठीगुडा ने पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ प्रांत में तृतीय स्थान प्राप्त कर टॉप किया है । इस उपलब्धि पर भैया लिंगराज को विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक तस्मित पात्र ,विजय मिश्रा ,लक्ष्मी नारायण अवस्थी, सुधीर भाई पटेल एवं विद्यालय के प्राचार्य केवल राम ध्रुव ,नरेंद्र साहू , प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी तथा विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियों ने इस होनहार भैया को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
स्कूल में खुशी का माहौल किया गया सम्मानित
कड़ी मेहनत और लगन से पूरे राज्य में टाप किया है, जिससे विद्यालय के परिवारों ने विद्यार्थी लिंगराज साहू को शुभ आशीर्वाद देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की ओर गर्व महसूस किया गया।
परिजनों ने जताया स्कूल के प्रति आभार
लिंगराज साहू की इस शानदार सफलता पर माता-पिता और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन समिति, आचार्यों और पूरे स्टाफ को सहृदय से आभार व्यक्त किया गया ।उनका कहना है कि स्कूल की मेहनत, मार्गदर्शन और अच्छी पढ़ाई का बेहतर माहौल ही लिंगराज साहू का सफलता का असली कारण है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है