सक्ति। क्षेत्र में सपिया से फगूरम की ओर जाने वाली नहर वर्षों से जर्जर हालत में है। खासकर फगूरम के पास नहर का मेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जो आसपास के लोगों के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस नहर की हालत बीते कई वर्षों से खराब है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठा है नहर के टूटे हुए हिस्से से लगातार पानी रिसता है, जिससे सड़क पर भी खतरा बढ़ता जा रहा है। मुख्य मार्ग से लगा हुआ यह नहर मार्ग ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही का हिस्सा है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? जनता की मांग है कि इस नहर के जर्जर मेड की मरम्मत जल्द करवाई जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि ना हो।

