खैरागढ़, 12 जुलाई 2025/ विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु “सुगम मॉडल” (SUGAM –सरकारी एवं चिकित्सकीय सेवाओं के सुलभ प्रबंधन के लिए सुदृढ़ उपयोग) का भव्य शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्मन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सभापति अरुणा राजू सिंह, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से सुगम मॉडल का विमोचन कर प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में जनसंख्या नियंत्रण एवं स्थिरीकरण को लेकर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। विशेष रूप से छुईखदान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला एवं पुरुष नसबंदी ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही खैरागढ़ सिविल अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों तथा मितानिनों के माध्यम से परिवार नियोजन के साधन सुलभ कराए जा रहे हैं।
*सुगम मॉडल का उद्देश्य*
यह मॉडल दंपति परामर्श को मजबूत करने, आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाने तथा समुदाय में जागरूकता फैलाने पर केंद्रित है। इसके माध्यम से ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर स्थिर और स्वस्थ जनसंख्या की ओर बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रचार-प्रसार रथ की भूमिका
कार्यक्रम के अंतर्गत रवाना किया गया प्रचार-प्रसार रथ जिले के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करेगा। यह रथ ‘छोटा परिवार–सुखी परिवार’, ‘स्थिर जनसंख्या–स्वस्थ जीवन’ जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, जिला डाटा प्रबंधक खिलेश साहू, राजू भूआर्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
