जिला महासमुंद पिथौरा ब्लाक ग्राम पंचायत सलडीह मे बिना जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमति के बिना गोल्डन पब्लिक स्कुल बे खौप संचालित किया जा रहा था।जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे खण्ड अधिकारी लक्ष्मी दड़सेना के दिशा अनुसार संकुल प्रभारी प्राचार्य उमेश दीवान प्रा. सलडीह ने गोल्डन पब्लिक स्कुल मे कार्यवाही कर आगामी पंजीयन होने तक। स्कुल को अवैधनिक बताया।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार तत्काल इस शाला को बंद करने का आदेश दिया


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 79