बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थरबाज़ी कर हमला कर दिया।

घटना चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड की है, जहां से विधायक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे। उसी दौरान गाड़ी पर तेज़ पत्थरबाज़ी की गई।
गाड़ी की रफ्तार तेज थी, वरना पत्थर सीधा कांच तोड़कर अंदर जाकर विधायक को चोट पहुँचा सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पूरी घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज़ हो गई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है