राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा, 13 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा विधायक कार्यालय में सरपंच संघ कवर्धा ब्लॉक के नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारका चंद्रवंशी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों की भूमिका विकास की बुनियाद होती है। उन्होंने चंद्रवंशी को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सरपंच संघ ग्रामों की समस्याओं के समाधान और जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सभी ने नवचयनित अध्यक्ष श्री द्वारका चंद्रवंशी का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान चंद्रवंशी ने सरपंचों की समस्याओं के समाधान और संगठन को मजबूत बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। विधायक कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मजबूत सरपंच संघ ही सशक्त ग्राम पंचायतों का निर्माण कर सकता है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है