कार्यवाही थाना देवभोग

चरण सिंह क्षेत्रपाल/ राजधानी से जनता तक
देवभोग -नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम मे कल शनिवार 12 जुलाई 2025 को मुखबीर के जरिए से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ ,की ग्राम दबनई नहर नाली पुलिया के पास आरोपी रोहित शांडिल्य अवैध रूप से अधिक मात्रा मे हाथ भठ्ठी से बना कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम रोहित शांडिल्य पिता दुखूराम शाडिल्यी उम्र 35 वर्ष ग्राम दबनई थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ0ग० का रहने वाला बतायें जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अन्दर 03 पीले रंग की 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन मे पूरी भरी कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 15 लीटर किमती 1500 रूपये को आरोपी के कब्जे मे रखा होना पाया गया। आरोपी से बरामद शराब को रखने व बेचने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना बताया। प्रकरण में आरोपी का कृृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पायें जाने पर थाना देवभोग मे आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यावाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी –
रोहित शांडिल्य पिता दुखूराम शाडिल्यी उम्र 35 वर्ष ग्राम दबनई थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ0ग०
जप्त समाग्री –
प्लास्टिक जरीकेन मे भरी कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 15 लीटर किमती 1500 रूपये

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है