संवाददाता ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक

रायपुर| छत्तीसगढ़ के आरंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।
यह घटना बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस वक्त हुई जब विधायक साहेब का काफिला गुजर रहा था। हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया।
इस निंदनीय घटना के विरोध में सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में रायपुर कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपा। युवा प्रदेश अध्यक्ष
कमल कुर्रे, सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने कहा यह सिर्फ एक जनप्रतिनिधि पर नहीं, बल्कि हमारे पूरे समाज पर हमला है। हम दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं, और धर्म गुरु जेड प्लस सुरक्षा की मांग की,वरना पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा। कोमल संभाकर युवा प्रमुख, सतनामी समाज ने कहा गुरु खुशवंत साहेब हम सबके सम्मान और आवाज़ हैं। उन पर हमला हमारी अस्मिता पर हमला है। प्रशासन यदि गंभीर नहीं हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे। लोकतांत्रिक तरीके से, लेकिन पूरे प्रदेश में न्याय के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाज के युवा मौजूद थे। सभी ने एक सुर में प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की और चेतावनी दी कि अगर दोषी पकड़े नहीं गए, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दिलीप कुर्रे राकेश बघेल उपकार सुलतान मोना खांडे राजा बंजारे तरुण व्यवहार,हेमलाल भारती विनोद डिंडलोकर, हेमचंद्र गायकवाड़ वीरेंद्र हिरवानी, चन्दन चांदने,दिनुपाल,रमेश जांगड़े अजय जांगड़े जितेश भारती,सूरज जांगडे तेज टोड़र जोहान पाटले, सीताराम खरे,सूरज ग्रीतलहरे , तामेश बघेल, अमर माण्डले,मनोज बारले,डेमसन, ललित, लक्ष्मण ,नरेश चतुर्वेदी, सुभाष भारती, रूपेंद्र,अनिल निराला,मनीष घृतलहरे, तुषार जी,अविनाश, विजय, विकाश, हेमन, आकाश,एवं बड़ी संख्या में सामाजिक युवा प्रकोष्ठ मौजूद रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है