नगर बीच सड़कों पर भटकती मवेशियों को नगर वासियों ने बंद किया कांजी हाउस

देवभोग – नगर पंचायत देवभोग में बीते कुछ दिनों से मवेशियों का
झुण्ड बीच सड़कों व नगर वासियों के खेती खलिहानों में फसलें उगाई गई है तो, उसे नुकसान पहुंचाई जाने से नगर वासियों ने सभी मवेशियों को नगर पंचायत के कांजी हाउस में बंद कर दिए गए थे। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी और उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने नगर मुख्यालय में मवेशियों को रख-रखाव और चारा, पराली व ठीक ढंग से सुरक्षित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्होंने कांजी हाउस में बंद रखी गई मवेशियों को बाहर निकाल कर संबंधित पशुपालकों को सुपुर्द किया गया। और उन्होंने यह बताया कि मवेशियों की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। अगर दुबारा ऐसा हरकत किया जाता है तो भटकती हुई मवेशियों को सीधे कांजी हाउस में बंद कर रखा जाएगा। जिसने दुबारा लापरवाह बरतीं है वह जिम्मेदार होंगे।
देवभोग नगर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी आशीष पाण्डेय के द्वारा मानवता की मर्यादा और हिन्दू सनातन धर्म की कर्त्तव्य निष्ठा से निभाई है , वह काफी प्रशंसनीय योग्य कार्य किया गया है।बीते दिनों देवभोग में साण्ड सड़क पर इधर से उधर गुजरते वक्त अचानक वाहन चालकों ने गाड़ी से कुचला दिया था। संदिग्धावस्था में उसे पाण्डेय ने साण्ड को अपने गाड़ी में डाल कर रायपुर पशु चिकित्सालय में भर्ती कर उपचार करने के लिए लिया जा रहा था, और उसी दौरान अचानक बीच रास्ते में साण्ड की मौत हो गई।उसे अपने घर वापस लाकर नगर के कुछ साथियों के सहयोग से देवभोग गौ गोठान में मिट्टी खोदकर उसे अंदर में दफ़नाया गया। समाज सेवक
पाण्डेय द्वारा आज मानवता की जो इंसानियत की भावना जागृत कर उसने जो धर्म निभाई है, उन्हीं को लेकर सभी नगरवासियों के दिलों दिमाग में बसे गए और उनकी विचारधारा से ओतप्रोत होकर नगरवासियों ने बहुचर्चित और काफी प्रशंसाए कि जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है