जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चार माह सात दिन की मासूम बालिका मानवी गोस्वामी, पिता राजेश गोस्वामी, का शव घर के पीछे एक गड्ढे में पानी में तैरता हुआ मिला। यह घटना पूरे गांव में स्तब्धता और आक्रोश का कारण बन गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की मां पूनम गोस्वामी अपनी नवजात बच्ची के साथ अपने मायके धाराशिव में रह रही थी। पूनम की शादी शहडोल में हुई थी और डिलीवरी के लिए वह मायके आई थी। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे पूनम ने तबीयत खराब होने पर दवा खाकर बच्ची को पास में सुलाकर सो गई। जब वह कुछ देर बाद उठी तो बच्ची बगल में नहीं थी। उसने पहले अपनी मां जासु गोस्वामी से पूछा, जो बगल के कमरे में थीं, लेकिन बच्ची वहां भी नहीं मिली।
परिवार ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें घर के पीछे लगभग 2 फीट गहरे गड्ढे में बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची गड्ढे में कैसे पहुंची। प्रथम दृष्टया मामला अपहरण कर हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है