राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर भोरमदेव, डोंगरिया और बुढामहादेव की ओर जाने वाली कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कबीरधाम पुलिस द्वारा पूरे माह भर के लिए सुदृढ़ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यात्रा मार्गों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस बल, होमगार्ड्स और स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती की गई है। संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार मोटरसाइकिल सवार पेट्रोलिंग टीमों को भी तैनात किया गया है, जो लगातार यात्रा मार्ग पर गश्त करेंगी और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तत्पर रहेंगी।
यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन हेतु चिन्हांकन कर मार्गदर्शन दिया गया है। प्रत्येक रविवार और सोमवार को भोरमदेव रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, ताकि पदयात्रियों को सुगम मार्ग उपलब्ध हो सके। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को सड़क के दाहिने ओर चलने की सलाह दी गई है जिससे सामने से आने वाले वाहनों को देखा जा सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
अंधे मोड़ों, चढ़ाई वाले स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पिकेट स्थापित किए गए हैं जो यात्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही, भारी वाहनों पर अस्थायी प्रतिबंध भी यात्रा के अनुसार लागू किया जाएगा।
श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को भोरमदेव थाना एवं कुकदूर थाना परिसर के सामने कांवड़ यात्रियों और पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क जलपान एवं विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। मार्ग में पेयजल, चिकित्सा सहायता, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय और स्वच्छता की अस्थायी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
कल 14 जुलाई को प्रथम सोमवार को प्रारंभ होने वाली पदयात्रा हेतु विशेष रूप से अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। सुबह से ही पुलिस दल यात्रा मार्ग पर सक्रिय रहेगा, ट्रैफिक कंट्रोल, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सहायता हेतु त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने सभी श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें, पुलिस को सहयोग करें तथा किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए डायल-112 या निकटतम पुलिस थाना से संपर्क करें। कबीरधाम पुलिस पूरी श्रद्धा, सतर्कता और सेवा भाव से संपूर्ण श्रावण मास तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु तत्पर रहेगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है