देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र टांडी पारा में विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर जल गई है, ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी भी दी है, लेकिन अभी तक जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदलकर नयी ट्रांसफार्मर लगाई नहीं गई है, जिसके चलते आज हजारों की जन संख्या में बसाहट ग्राम टाण्डी पारा के रहवासियों को अंधेरे में घुट- घुट कर जीना मजबूर हो गया है। टांडी पारा निवासी प्रेम लाल यादव ने बताया कि हमारे गांवों में पांच छः दिन हो गया , बिजली बंद है, चूंकि ट्रांसफार्मर मिस्त्रियों के सामने में जल गई है उन्हें भी इस बात पर भलीभांति जानते हुए भी जिम्मेदार आज दिन पर्यन्त तक संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है।

इसी वजह से आज कई मोहल्ले वासिंदो को अंधेरे में डूबे रहना खूब मुश्किल पड़ रहा है। अभी बारिश का महिना चल रहा है, यदि इस दौरान जमीन में रैंगने वाले अनेक जहरीले कीड़े मकोड़े व सर्प का पनपना इस मौसम में आम सी बात है, तो ऐसे भी टांडी पारा चट्टानों से भरा हुआ पारा के नाम से प्रसिद्ध है। गरियाबंद जिले में बोरासी गांव पहला है और दूसरा टांडी पारा,जो पत्थरों का गढ़ है। जोकि ग्रामीण इलाकों में छोटे छोटे जीवों का वास जमाव पत्थरों के अंदर में अधिकांश निवास करते हैं।इन सभी मुसीबत से छुटकारा मिलेगा जब अपने आंगन में उजाला कर सुरक्षित का महसूस अनुभव किया जा सकता है।
मोहल्ले में जब से बिजली बंद हो गई है ,तबसे आम आदमियों का जीना खाना मुश्किल हो गया है। क्यों कि बारिश के मौसम में मच्छर लोगों को काटने का प्रकोप ज्यादा है। मोहल्ले वासी इन बातों से ज्यादा घबराहट है, इस लिए है कि जमीन पर रेंगने वाले जहरीले जीव जंतु- बिच्छू सर्प कीड़े मकोड़े ये मानव जीव-जगत को हानियां पहुंचाने वाली जीव है । कुछ दिनों से
लगातार बिजली के अभाव में मच्छरों का कहर जारी है, इनके काटने से मोहल्ले वासियों को ज्यादा परेशानियों से जूझ कर सामना करना पड़ रहा है ।
टांडी पारा इलाके के कुछ मोहल्ले में बिजली जल रही है ,तो दूसरी मोहल्ले तरफ बिजली का बंद होना बताया जा रहा है।
टांडी पारा वासिंद लोचन राम यादव ने भी बताया कि ,जब से ट्रांसफार्मर जल गया है तो उसी दिन से आज पर्यन्त तक लगभग एक सप्ताह अर्थात पांच छः दिन हो चुका है लाइट बंद है। आज कल बिना लाइट के ग्रामीण जनों को अंधेरे में जीना बहुत कठिन सा हो गया है।
यदि दिन-रात इसी तरह से बिजली बंद रहेगी तो गांव वालों को जीना हराम हो जाएगा।
इस लिए सभी ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी मोहल्ले वासियों को विपरीत परिस्थितियों में गुजर रहे है उसे ध्यानाकर्षित करते हुए संबंधित जिम्मेदार कर्मचारी जो टांडी पारा में जली हुई ट्रांसफार्मर को बदलकर नयी ट्रांसफार्मर लगाई जाए। ताकि हमारे मोहल्ले वासी भी दूसरों की तरह हमें भी रोशनी में सुकून की जीवन व्यतीत कर सके।नई ट्रांसफार्मर लगाए जाने व बिजली जल्द चालू किए जाने को लेकर ग्रामीण जनताओं में से
प्रमुख रूप से श्याम लाल यादव, प्रेम लाल यादव, लोचन राम यादव, जीवन लाल यादव,गंगेश्वर यादव, झजकेतन यादव, घासीदास यादव, रिखी राम यादव,व अन्य सभी ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है