चरण सिंह क्षेत्रपाल/ राजधानी से जनता तक

देवभोग – पवित्र सावन माह का आज पहला दिन है, इस लिए हर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों व सावन व्रत रखने वाले शिव भक्तों का अपार श्रद्धा भक्ति झलक दिखाई दिया।देवभोग क्षेत्र के नवा गुड़ा से बोल बंम कांवड़ियों ने पवित्र तेल नदी से जल उठाकर निष्ठीगुडा़ धिंगिया चिपटी श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के पूर्व बोल बंम,हर हर महादेव की जयकारे की अमृत धून से मंदिर प्रांगण शिवनगरी में तब्दील हो गई। जहां कई शिवभक्तों द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा था। नवा गुड़ा बोल-बम कांवड़ियों ने मंदिर का तीन राउंड परिक्रमा करते हुए, जल से भरे कांवर को पेड़ के ऊपर रखें और कुछ समय विश्राम किया। मंदिर में शिव भक्तों की पूजा अर्चना करने भीड़-भाड़ कम हुई तो उसी दौरान कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
मंदिर के पूजक प्रदीप कुमार दास ने कहा कि आज से पवित्र सावन माह का पहला सोमवार शुरूआत हुई है, पूजा अर्चना करने क्षेत्र के अनेक गांवों से पधारे शिव भक्तों ने श्रृद्धा और विश्वास से पूजा अर्चना किये। चूंकि सावन माह पवित्र माह होती है और इस महिने में यदि कोई व्यक्ति भगवान शिव जी की श्रृद्धा से पूजन करें, तो मनोकामना जल्द पूरी होती है। उन्होंने और भी यह बताया कि इस साल सावन सोमवार 4 सोमवार होगी, तो प्रत्येक सोमवार को विधिवत पूजन करें, ताकि भगवान शिव जी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करे। श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी हर सोमवार को खीर का प्रसाद बनाकर भक्तजनों को खिलाया जाता है। अंतिम सोमवार को खूब धूमधाम से पूर्णाहुति किया जाता है, तो इसके पिछे इन तीनों गांवों निष्ठीगुडा़ , फुली मुड़ा,व सुपेबेडा के द्वारा तन- मन- धन के समर्पण से भण्डारा का कार्यक्रम किया जाता है। इस मंदिर में शिव जी के हर उत्सवों को खूब हर्षोल्लास से मनाई जाती है जैसे कि महाशिवरात्रि,शिव पार्वती शुभ विवाह, मकर संक्रान्ति,व सावन सोमवार आदि।इन पर्वों को उजागर के लिए स्थानीय ग्राम निष्ठीगुडा़ का महिला संकीर्तन मण्डली साहू पारा के छोटे छोटे बाल कलाकारों द्वारा चैतन्य महाप्रभु द्वारा रचित हरे राम हरे कृष्ण की अमृत वाणी की ध्वनि रस से लोगों को मनमोह लिया जाता है।जिसे देख कर व सुनकर लोग मन मूंद हो जातें है। चूंकि ईश्वर की लीला अपरम्पार है, प्रभु का नाम जपना पूर्णय का काम है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है