भदरी चौक से गुजरने वाली प्लांटों की गाड़ियों से गौवंश की जान पर संकट, गोपाल गौ सेवा समिति ने उठाई चेकिंग की मांग

सक्ति/फगूरम : गोपाल गौ सेवा समिति द्वारा ज़िला कलेक्टर सक्ती को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें औद्योगिक कंपनियों की भारी वाहनों द्वारा गोवंश को लगातार कुचले जाने की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। समिति ने भदरीचौक से होकर गुजरने वाली पॉवर प्लांटों की गाड़ियों की नियमित चेकिंग की मांग की है।

समिति ने ज्ञापन में बताया कि गोपाल गौ सेवा समिति ट्रस्ट पंजीकृत संस्था है, जो बीते 10 वर्षों से गौ सेवा में समर्पित है हाल ही में ट्रांसपोर्टर कंपनियों की ओर से संचालित भारी वाहनों जैसे डीबी पावर प्लांट, एथेना वेदांता पवार प्लांट, आरकेएम पवार प्लांट द्वारा आए दिन सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को कुचले जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। समिति ने आरोप लगाया है कि 50 प्रतिशत गाड़ियां बिना नंबर के चल रही हैं, जिससे उनके वाहनों की पहचान तक नहीं हो पाती।

समिति ने मांग की है कि ऐसे वाहन चालकों पर कठोर कार्यवाही हो और पुलिस प्रशासन द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया जाए, साथ ही कंपनियों को निर्देशित किया जाए कि उनके वाहनों की गति और ट्रैकिंग पर निगरानी रखी जाए।

समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो समिति के सदस्य सामूहिक रूप से चक्काजाम और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि एसपी सक्ती, एसपी यातायात अधिकारी, एसडीएम मालखरौदा और चौकी प्रभारी फगूरम को भी सौंपी गई है।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!