उड़िसा के छातापानी जंगल में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता नक्सलियों द्वारा डंप हथियार व अन्य सामग्रियां बरामद 

गरियाबंद/राजधानी से जनता तक 

गरियाबंद – जिला नुआपड़ा के बोडेन थाना क्षेत्र छातापानी जंगल में नक्सलियों ने डंप हथियार व अन्य सामाग्रियों को सीआरपीएफ ,डीवीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचे और इनके प्लान को ध्वस्त कर दिया। उड़ीसा सीमा पर और एक बार फिर सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता । उड़ीसा पुलिस की डीवीएफ व सीआरपीएफ को छातापानी के जंगलों में नक्सलियों के गतिविधियों की सूचना मुखबिर द्वारा बताई गई थी, तो इसके बाद उड़ीसा पुलिस अधीक्षक जी आर राघवेन्द्र के निर्देशानुसार एवं बोडेन थाना प्रभारी के मार्गदर्शन से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक नग देशी बंदूक,24 नग देशी बंदूक की गोलियां, बारूद व डेटोनेटर बरामद किया गया।

नुआपड़ा जिला के एस.पी. जी.आर. राघवेन्द्र के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा आपरेशन संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने सुझबुझ से काम लेते हुए नक्सलियों की साज़िश को नाकाम कर दिया गया। इस तरह पिछले कुछ दिनों बाद ही नुआपड़ा जिला के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण डोंगर में नक्सलियों द्वारा कैम्प को पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचे और जाल बिछाया गया था उसे नाकामयाब कर दिया गया था।

इसके बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों की ड्यूटी बड़ी दी गई है।साथ ही पुलिस अब आस-पास के क्षेत्रों में चौबीसों घण्टे सर्चिंग चल रही है और उसी दौरान बड़ी को फिर और एक दूसरी कैम्प का वारदात को ध्वस्त कर दिया गया। चूंकि उड़ीसा पुलिस और छतीसगढ़ पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नक्सलियों के प्लान को खोखला कर दिया जा रहा है। ये नक्सली किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!