राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

पंडरिया विधायक भावना दीदी द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली हेतु अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक दिनांक 21से 27 जुलाई 2025 तक माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा की जा रही है।*
इसी कड़ी में *दिनांक 27 जुलाई 2025, रविवार को प्रातः 07:00 बजे कांवड़ यात्रा बोड़ला से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:00 बजे भोरमदेव मंदिर पहुंचेगी जहां हमारे उत्कृट विधायक भावना बोहरा जी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर यह पुण्य संकल्प यात्रा पूर्ण होगी।* *दिनांक 27 जुलाई दिन रविवार* को भावना दीदी के साथ इस पुण्य यात्रा के सहभागी बनें और *भोरमदेव मंदिर में पधारकर भावना दीदी और सभी कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत करने जरूर पधारें।*
इस अवसर पर *कांवड़िया भवन, मेला मैदान के पास, भोरमदेव में भंडारा व महाप्रसादी* का *भी प्रबंध समस्त नागरिकों कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं के लिए किया गया है जिसमें आप सभी नगरवासियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रसाद ग्रहण करने जरूर पधारें।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है