राजधानी से जनता तक न्यूज देवभोग @-आज 26वां कारगिल विजय दिवस पर डीएवी स्कूल मूंगझर के नन्हें छात्रों ने वीर जवानों के शौर्य पर आधारित विभिन्न प्रस्तुति देकर कारगिल विजय दिवस मनाया।प्राचार्य सुमिता सिंह ने बताया कि 1999 में ऑपरेशन विजय के तहत दुर्गम पहाड़ियों पर हमारे जवानों ने अपना शौर्य दिखाकर दुश्मनों को खदेड़ दोबारा कब्जा हासिल किया गया था। देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने आज नन्हें छात्रों के माध्यम से गीत ,भाषण,प्रहसन के जरिए उनकी वीर गाथा की प्रस्तुति दी गई।शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओ ने वीर शहीदों के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर शुरुआत किया।
तत्पश्चात कक्षा 10वीं की छात्राओ ने रघुपति राघव राजा राम गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी l कक्षा 5वी के छात्राओं ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किए l कक्षा सातवीं के छात्र छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा गीत की शानदार प्रस्तुति दी lकक्षा चौथी के छात्र छात्राओं ने ऐ वतन वतन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए l
कक्षा 5वीं के छात्र लिवांश सोनवानी और कक्षा 5वीं की छात्रा तनु भारद्वाज ने भाषण के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी l
कक्षा तीसरी के छात्र छात्राएं ने नन्हें मुन्ना राही हूं पर नृत्य की प्रस्तुति दी
कक्षा 9वीं के छात्र छात्राओं ने मिलकर झांकी हिंदुस्तान गीत गाकर सभी में देशभक्ति की भावना जागृत की l
संगीत शिक्षक राम भावसार ने संदेशे आते है गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया l कक्षा सातवीं की छात्रा मुहूर्त कश्यप ने जोरदार भाषण दिया और सभी को अपने अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से करने पे जोर दिया l कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहे और सहयोग प्रदान किया l

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है