ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम

बीजापुर । जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल नंबी वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने आए 36RC बाइक राइडर्स ग्रुप ने बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने बीजापुर भ्रमण के अपने अनुभव साझा किए और क्षेत्र की सुविधाओं को लेकर विचार रखे।
राइडर्स ने विशेष रूप से नंबी क्षेत्र में पर्यटन संकेत बोर्डों की कमी का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि उचित दिशासूचक बोर्ड लगाए जाएं तो बाहरी पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। पत्रकार एवं राइडर अमित बाघ ने बताया कि बीजापुर जैसे खूबसूरत लेकिन कम चर्चित जिलों को सही दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनका यह यात्रा अनुभव काफी रोमांचक रहा, लेकिन पर्यटन स्थलों तक पहुँचने में स्पष्ट संकेतों की अनुपस्थिति एक बड़ी चुनौती है।
राइडर्स ने जिले में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर भी चर्चा की। इस पर कलेक्टर मिश्रा ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन इन मुद्दों पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में बीजापुर को बेहतर संचार व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यटक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा, “बीजापुर छत्तीसगढ़ का एक ऐसा क्षेत्र है जिसे अब भी बहुत से लोग पूरी तरह से नहीं जानते, लेकिन यह जिला प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति से भरपूर है। राइडर्स जैसे युवाओं की यात्रा और सुझाव इस क्षेत्र के विकास में उपयोगी सिद्ध होंगे।”
राइडर्स ने नंबी वॉटरफॉल सहित अन्य प्राकृतिक स्थलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजापुर में अपार पर्यटन संभावनाएं हैं, जिन्हें उचित प्रचार-प्रसार और बुनियादी सुविधाओं के ज़रिए देशभर तक पहुँचाया जा सकता है। इस दौरान डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णा वाय एवं उपनिदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है