सक्ती/सपिया : श्रावण मास की पावन बेला में ग्राम पंचायत सपिया के श्रद्धालु शिवभक्तों ने भक्ति, आस्था और उत्साह के साथ राउलकेला के ब्यास नदी से जल भरकर घोघड़ बाबाधाम तक 35 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा पूरी की “बोल बम” “हर हर महादेव” के गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालुओं ने बाबाधाम पहुंचकर बाबा भोलेनाथ को पवित्र जल अर्पित किया, भक्तों का यह जत्था शाम पानपोश से शाम प्रस्थान करते हुए रास्ते भर हरिहर भजन, जयकारों व डमरू-नाद के साथ धार्मिक वातावरण का निर्माण करता रहा। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई शिवभक्ति में लीन दिखा रास्ते में ग्रामीणों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत जलपान एवं फूल वर्षा के साथ किया, यह पदयात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रही, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक ऊर्जा का भी उदाहरण बनी ग्राम के युवाओं इस आयोजन से अभिभूत हुए और भविष्य में भी ऐसी यात्रा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

