राजधानी से जनता तक|कोरबा| जिले बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार एक महिला टीचर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप खुद भी सड़क किनारे पलट गया।

जानकारी के अनुसार, ऊषा तिर्की, पति राकेश तिर्की, उम्र 45 वर्ष, निवासी पोड़ी बाहर कोरबा, तिलाईडाड स्थित एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। स्कूल से छुट्टी के बाद जब वह अपने घर लौट रही थीं, उसी दौरान सोनपुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में महिला टीचर के दोनों पैर में गंभीर फैक्चर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आरक्षक 151 हिमाचल सिंह एवं वाहन चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले की तत्परता से घायल शिक्षिका को निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। फिलहाल महिला टीचर का इलाज जारी है और स्थिति स्थिर बताई जा रही
है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com