नेशनल स्पेस डे पर कवर्धा में “स्पेस ऑन व्हील्स” की अनोखी प्रदर्शनी, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे शुभारंभ

राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

कवर्धा-भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की उपलब्धियों और नवाचारों से विद्यार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से, नेशनल स्पेस डे के अवसर पर 30 जुलाई को प्रातः 8:00 बजे शासकीय पी.जी. कॉलेज, कवर्धा में एक विशेष विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के करकमलों से होगा।

यह आयोजन साइंस क्लब, पी.जी. कॉलेज कवर्धा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पोस्टर मेकिंग तथा स्पेस आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिले भर के विद्यार्थियों की इसमें सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा संचालित एक मोबाइल अंतरिक्ष प्रदर्शनी वाहन “स्पेस ऑन व्हील्स” को विशेष रूप से कवर्धा बुलाया गया है।

यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें विद्यार्थी वर्चुअल स्पेस यानी अंतरिक्ष में होने जैसा अनुभव प्राप्त करेंगे। इस वाहन में इंटरएक्टिव मॉडल्स, 3D डिस्प्ले, और स्पेस मिशनों की झलकियां शामिल हैं, जिससे बच्चे न केवल जानकारी प्राप्त करेंगे बल्कि उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी।

इसरो के विशेषज्ञ वैज्ञानिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे, जो बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराएंगे और उनके सवालों का मार्गदर्शनपूर्ण उत्तर देंगे।

यह पहल उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के विशेष प्रयासों से संभव हो सकी है। उनका स्पष्ट उद्देश्य है कि जिले के विद्यार्थी भी देश की वैज्ञानिक यात्रा से जुड़ें, अंतरिक्ष विज्ञान को समझें और भविष्य के वैज्ञानिक बनने का सपना देखें।

विजय शर्मा जी का यह प्रयास न केवल तकनीकी जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक दुर्लभ और प्रभावशाली अनुभव होगा।

इस अवसर पर शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जगत से जुड़ी अनेक प्रमुख हस्तियां तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!