राजधानी से जनता तक कोरबा|बालको नगर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब राहगीरों ने थाना क्षेत्र के समीप एक जगह भीड़ देखी। पहले तो किसी अनहोनी की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन जब असली वजह सामने आई तो लोग हैरान रह गए।

दरअसल, बालको थाना के समीप एक पेड़ पर सर्प नजर आया था। राहगीरों ने जब पेड़ पर सांप को देखा तो देखते ही देखते वहां भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सर्प देखने के लिए लोगों की जिज्ञासा इतनी बढ़ गई कि सड़क किनारे यातायात भी प्रभावित हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाकर यातायात को सुचारु रूप से चालू करवाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com