राजधानी से जनता तक कोरबा। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शहर के प्रसिद्ध कनकेश्वर महादेव मंदिर कनकी में आस्था का अभूतपूर्व जनसैलाब देखने को मिला। भोर से ही दूर-दराज़ से श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और कुछ ही घंटों में मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। यह स्थिति पुलिस बल और कनकेश्वर सेवा समिति के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई।

हर सोमवार की तरह इस दिन भी भक्तों की लंबी कतारें मंदिर के बाहर तक फैली रहीं। भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना एक कठिन कार्य बन गया। पुलिस प्रशासन और सेवा समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने लगातार मोर्चा संभाले रखा, भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई और मार्गों को एक तरफा किया गया। इसके बावजूद गर्भगृह तक पहुंचना असंभव सा हो गया।
स्थिति को संभालते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की। अरघा के माध्यम से जलाभिषेक की सुविधा दी गई, ताकि भक्त दूर से ही भगवान शिव को जल अर्पित कर सकें। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ शिवभक्ति में लीन होकर दर्शन किए।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com