सक्ति/मालखरौदा: थाना मालखरौदा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम नगझर में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बॉबी बंजारे (23 वर्ष), निवासी नगझर को 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। शराब की बाजार कीमत लगभग 600 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई 29 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के निर्देशन पर की गई, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आंगन में हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शराब को जब्त किया और आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के नेतृत्व में प्र.आर. गोपाल सिडार, आरक्षक महेंद्र कंवर, नन्ही यादव, अशोक टंडन एवं महिला आरक्षक पुष्पा सिडार की सक्रिय भूमिका रही।

