विश्व आदिवासी दिवस पर सक्ती में निकलेगी भव्य रैली, आदिवासी संस्कृति की झलक दिखेगी एक मंच पर

सक्ती। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को सक्ती जिले में सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में विशाल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे नगरदा स्थित कंचनपुर बूढ़ादेव स्थल से रैली के रूप में होगी, जो तपस्वी सत्संग भवन सक्ती में 10:00 बजे पहुंचेगी यहां से रैली हटरी होते हुए कचहरी चौक तक निकाली जाएगी मुख्य सभा दोपहर 12:00 बजे इंडोर स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड, सक्ती में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिलेभर से आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक परिधान में भाग लेंगे विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिनमें 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं व 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपील की गई है कि सभी प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हों और आयोजन को सफल बनाएं।

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!