संगठन सृजन की नई ऊर्जा : नेवारी-पिपरिया जोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सशक्त बैठक संपन्न

कवर्धा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा (ग्रामीण) द्वारा “संगठन सृजन अभियान” के तहत नेवारी जोन एवं पिपरिया जोन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मंडल, जोन और सेक्टर स्तर पर संगठनात्मक पुनर्गठन, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी शिवप्रसाद वर्मा ने स्पष्ट किया कि मंडल, जोन एवं सेक्टर का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना आज की प्राथमिकता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी ने कहा कि संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक हो, इसके लिए जिम्मेदारियों का पुनः वितरण, नए कार्यकर्ताओं की भागीदारी और आगामी आंदोलनों की योजना तय की जा रही है। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को “मजबूत कार्यकर्ता, मजबूत संगठन” का संकल्प दोहराने और कांग्रेस के संदेश को हर गांव-हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नेवारी और पिपरिया जोन के प्रमुख कार्यकर्ता, प्रभारियों और सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया, जिससे बैठक को एक नई दिशा और ऊर्जा मिली।

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!