राजधानी से जनता तक/ संवाददाता देवभोग

देवभोग -राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए लाखों करोड़ों रुपए विभिन्न मदों से दिए जाते हैं। ताकि ग्राम का विकास अच्छे से हो। जनता को विभिन्न प्रकार का लाभ भी मिल सके। लेकिन शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाएं केवल कागजों तक सिमित रह जाती है और विकास कार्यों के लिए दि हुई राशि को जनप्रतिनिधि अपना समझ कर फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए का बंदरबांट करने में नहीं डरते। मामला देवभोग विकास खंड के घोघर पंचायत का है जहां 15वें वित्त से 387710 का बिल लगाकर गांव के विकास मद में डाका डालने का प्रयास किया जा गया है।1.घोघर खालिया तालाब से मोई डोंगा रोड में मुरमिकरण कर रोड़ रिपेयरिंग के नाम से किचड़ बिछा दिया गया है।जिससे घोघर के बहलपरा लोगों को एवं गांव के किसानों को आवा गमन के लिए भारी मस्कत कर कीचड़ से जूझना पड़ रहा है।जबकि 15 वे वित्त कि राशि को मुरमिकरण करने का कोई प्रावधान नहीं है। टाइट एवं आन टाइड फंड में खर्च करने का प्रावधान है।
सरकार के पैसों का दुरुपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है।15वे वित्त कि राशि का दुरुपयोग करने की मंशा से रोड़ मरम्मत के नाम से 59400रु की राशि का बिल लगा दिया गया है। 2. हैंड पंप मरम्मत के नाम से 22-07-25 को राशि 49,100, 23-07-25 को राशि 49,720 जबकि किसी भी हैंड पंप की मरमत नहीं किया गया है 3. इस्नान घाट के नाम से राशि49,990 जबकि जमीन स्तर में किसी भी प्रकार का कार्य देखने को नहीं मिला 4. सीसी रोड के नाम से राशि 22-07-25 राशि 79,700 23-07-25 ko राशि 47,900 सीसी सड़क निर्माण भी एस्टीमेट अनुसार ना बना कर अपने हिसाब से बना दिया गया है नहीं है। सीसी रोड गांव के गलियो मैं बन ने के वजह सरपंच द्वारा अपने घर के आगे की आंगन को ही सीसी रोड में तब्दील कर दिया है। सरपंच सचिव के इन करतुतों से ग्रामीणों में खासा नाराजगी देखने मिल रहा है। सबसे ज्यादा नाराजगी मूर्मीकरण को लेकर देखने मिला बारिश के दिनों में रोड़ मरम्मत के नाम से मूर्मीकरण कर किसानी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर ग्रामीणों के आवागमन के रास्ते को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया है जिसका ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराने की बात सामने आ रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है