जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक शिवरीनारायण विश्रामगृह उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक संरक्षक टी.एस. सिंह कंवर के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल अध्यक्षता शनि सूर्यवंशी ने की । इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे, महासचिव नवीन जांगड़े , जिला महासचिव पंकज कुर्रे सहित संगठन के पदाधिकारी जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी और जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का बुके भेंटकर स्वागत किया गया । बैठक में संगठन की मजबूती आगामी योजनाएं पत्रकार सुरक्षा और सामाजिक दायित्वों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए संगठन को और अधिक प्रभावशाली एवं सक्रिय बनाने पर जोर दिया। जिसमें क्षेत्र के कई जनहित व सामाजिक मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले कई कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिला सलाहकार बसंत खरे , जिला उपाध्यक्ष शनि कुमार लहरे जिला कोषाध्यक्ष मेला राम कश्यप सहित अन्य ब्लॉक के पदाधिकारी की नियुक्ति की गई जिन्हें नियुक्ति पत्र दी गई।

इस बीच संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें छापने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का कार्य है। हमें जनहित से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देना होगा और छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के बैनर तले समाजोपयोगी कार्यों को बढ़ावा देना होगा। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार शशिप्रताप टांडे ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियों को एसोसिएशन के हित में मिलकर कार्य करना चाहिए , ताकि संगठन को मजबूती मिले और एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को संगठित रूप से हल करने के लिए एसोसिएशन हमेशा साथ रहेगा।
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष शनि सूर्यवंशी ने किया और उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुशासनपूर्वक संगठनात्मक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में पत्रकार हितों के साथ-साथ समाजहित को लेकर लेखन में गंभीरता लाने पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें क्षेत्र के कई जनहित व सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के द्वारा सम्पन्न किए जाने वाले कई कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान संभाग उपाध्यक्ष धनवीर जाहिरे और महासचिव नवीन जांगड़े ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन संगठन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ मीडिया संगठन पत्रकारों कलाकारों का सबसे बड़ा और प्रभावशाली संगठन है। जिससे समाज को जागरूक और शतक बनाने का कार्य किया जाता है।इस बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों के पत्रकार सहित छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार बद्री आदित्य , गोपाल कैवर्त्य, सुबोध थवाईत,शैलेंद्र श्रीवास, सूरज भारती, यशपाल चौबे, सुरेश गुनी , अशोक कुमार, अजय कुमार कैवर्त्य , सुरेश साहू, मनोज साहू, दुर्गेश यादव, शेषनारायण यादव, विक्रम सूर्यवंशी , भरत सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र रत्नाकर, मनोहर सिंह कोशले, मेलाराम कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, महेंद्र जाहिरे, आशीष कश्यप, विक्की महंत, होरिल सायतोड़ें उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है