मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजे गए 

बाराद्वार: थाना बाराद्वार पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जानकारी के अनुसार, ग्राम सरवानी निवासी छवि कुमार यादव ने 15 जुलाई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को दोपहर लगभग 3:30 बजे उन्होंने अपनी होंडा साइन एसपी (CG 11 AH 8109) मोटरसाइकिल को अमरगीता राइस मिल के पास आम के पेड़ के नीचे खड़ा कर खेत जोतने गए थे। वापस लौटने पर मोटरसाइकिल गायब मिली।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। इस दौरान संदिग्धों और पूर्व में जेल से रिहा आरोपियों की जांच की जा रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुक्ताराजा निवासी करन कुर्रे (18 वर्ष) और विक्की लहरे (23 वर्ष) एक होंडा साइन मोटरसाइकिल के साथ घूम रहे हैं और उसे बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की और बताया कि पेचकस से स्टार्ट कर बाइक को चुराकर विक्की लहरे ने अपने घर में छिपा कर रखा था। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना बाराद्वार पुलिस टीम की तत्परता और सजगता की सराहना की जा रही है।

 

Vicky Mahant
Author: Vicky Mahant

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!