सक्ति । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित उत्कृष्ट सदस्यता सम्मान समारोह में चंद्रपुर विधानसभा के सक्रिय भाजपा नेता आलोक पटेल को सदस्यता श्री सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें चंद्रपुर क्षेत्र के गाँव-गाँव, गली-गली में संगठन विस्तार के लिए किए गए निस्वार्थ कार्य और सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात आलोक पटेल ने इसे समर्पित करते हुए कहा
“यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि उन समर्पित कार्यकर्ताओं का है, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने में निरंतर परिश्रम किया है।”
उन्होंने आगे कहा “माँ चंद्रहासिनी के चरणों की कृपा और माँ अष्टभुजी की दया दृष्टि से यह उपलब्धि संभव हुई है, जो हम सब कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और संकल्प प्रदान करेगी।”
प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान की ऐतिहासिक सफलता के लिए उन्होंने आदरणीय अनुराग सिंह देव जी, रूपकुमारी चौधरी जी सहित सभी वरिष्ठजनों एवं अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी।
