सर्पदंश से दो मासूम भाई बहन की मौत, दोनों बच्चे जमीन पर सो रहे थे
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मितगई में रविवार की सुबह घर में जमीन पर सो रहे दो मासूम बच्चों की सर्पदंश से असमय मौत हो गई।

बारिश के मौसम में अक्सर सर्पदंश की घटनाएं बढ जाती है जिसमें लोगों की असमय मौतें भी हो जाती है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मितगई में दोनों बच्चे रामसाय और सोनिया घर में जमीन पर ही सो रहे थे, उसी दौरान करैत सांप ने दोनों बच्चों को काट लिया, वाहन की व्यवस्था कर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था।
दोनों मृतकों के परिजन रनसाय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह दो बच्चों को सांप ने काट लिया, जिसके बाद हम किसी तरह ट्रैक्टर और टैंपो के जरिये अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां पहुंचने तक दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
जमीन पर सो रहे थे दोनों मासूम
सर्पदंश के शिकार हुए दोनों मृतक मासूम बच्चे रामसाय और सोनिया अपने घर में जमीन पर सोये हुए थे, उसी दौरान दोनों बच्चों को सांप ने काट लिया, थोड़ी देर के बाद रामसाय और सोनिया दोनों की हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल पहुंचने तक दोनों बच्चों की सांसे थम चुकी थी। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
