मालखरौदा: विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पंचायत सपिया में सोमवार को ग्रामीणों व किसानों की जनसमस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरपंच, जनपद सदस्य, उप सरपंच, पंचगण, पटवारी, ग्राम सेवक, पशु चिकित्सक सहित भारी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।

बैठक में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई सुविधा, मवेशियों की देखभाल, सड़क मरम्मत, खाद-बीज की उपलब्धता एवं राजस्व संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। ग्रामवासियों ने पंचायत स्तर पर इस तरह की पहल को सराहनीय बताया और नियमित रूप से ऐसी बैठकों की मांग की।
