थनेश्वर बंजारे, गरियाबंद

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजिम-फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर स्थित सरगी नाला पुल पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट नीचे नाले में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का कारण बना टायर फटना, पुल पर नहीं थी रेलिंग
घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा। खास बात यह है कि जिस पुल पर हादसा हुआ, वहां सुरक्षा के लिए रेलिंग नहीं लगी थी। इसी वजह से कार सीधा पुल से नीचे गिर गई।
मृतक और घायल बिलाईगढ़-भटगांव के निवासी
कार में सवार सभी पांच लोग बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़-भटगांव क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। वे भूतेश्वर नाथ महादेव, गरियाबंद दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में लोकेश साहू और पंकज दास की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर रेलिंग नहीं होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। क्षेत्रवासी लंबे समय से पुल पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे, लेकिन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया यह हादसा प्रशासन और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है। क्या पुलों पर सुरक्षा रेलिंग लगाना अब भी प्राथमिकता नहीं है?

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है