थीम विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

खैरागढ़ । खैरागढ़ आयोजन स्थल _ठंडार छुईखदान खैरागढ़
जिला कलेक्टर महोदय ‘इंद्रजीत एस चंद्रावल जी ‘ के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीतराम खुटेल जी ‘ के मार्गदर्शन में परियोजना छुईखदान के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में स्तनपान सप्ताह 01/08/2025 से 07/08 /2025 तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 05 को ग्राम – ठंडार के आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के लाभ और माता को आवश्यक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जागरूक करते हुए शिशुवती माताओं एवं नव प्रसूताओं माता को स्तनपान के लाभ स्तनपान शिशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है शिशुओं को कुपोषण से बचाता है ,रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, मानसिक विकास को बढ़ाता है, साथ में रोगों से लड़ने की ताकत देता है ,दस्त और एनीमिया पाचन संबंधी बीमारियों को दूर करता है ,माता का भी स्वास्थ्य ठीक रहता है आदि समस्त चीजों को बताते हुए उन्हें 0 से लेकर 06 माह तक के बच्चों को स्तनपान कराने से पीला गाढ़ा कोलेस्ट्रॉल युक्त दूध बच्चों के शरीर में जाने से बच्चे को होने वाले फायदे के बारे में बताया गया,06 माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी पोषण आहार के साथ रेडी टू ईट गरम भोजन के फायदे व स्तनपान कराने की सलाह दी गई जिसमें जच्चा – बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर उचित पोषण आहार संबंधी जानकारी लेते हुए जच्चा – बच्चा को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई,मिशन शक्ति के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर, सखी निवास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना को बताया गया उन्हें सक्षम और सशक्त बनाने के लिए उपाय सुझाए गए जिसमें कुछ महिलाओं के द्वारा उत्सुकता वस प्रश्न किए गए जिनका समाधान वहीं पर किया गया

परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया की

माँ का दूध शिशु के लिए अमूल्य पोषण है,इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है,हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर माँ को स्तनपान कराने का समुचित वातावरण मिले,महिला एवं बाल विकास विभाग का यह प्रयास है कि समाज में इस विषय पर खुलकर चर्चा हो और माताओं को पूरा सहयोग मिले
उक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा ग्रामीण जनों का सहयोग और उपस्थित रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!